अः की मात्रा वाले दो, तीन, चार और पांच अक्षर के शब्द

पिछली पोस्ट में आप अं की मात्रा वाले शब्द पढ़ चुके हैं | शब्दों की इस श्रृंखला में आज आप अः की मात्रा वाले शब्द का निर्माण किस प्रकार किया जाता है, इसके विषय में पढ़ेंगे | aha ki matra wale shabd को वर्कशीट के माध्यम से समझाने का प्रयास किया गया है | इसमें दो अक्षर वाले शब्द, तीन अक्षर वाले शब्द, चार अक्षर वाले शब्द और पांच अक्षर वाले शब्द को विस्तार से समझाया गया है |

अः की मात्रा वाले शब्द (दो अक्षर, तीन अक्षर, चार अक्षर और पांच अक्षर )

aha ki matra wale shabd

अः की मात्रा वाले शब्द वर्कशीट पीडीऍफ़ में अक्षर एवं मात्राओं से मिलकर किस प्रकार शब्द बनते हैं और किस प्रकार अः की मात्रा अपना स्थान बदलते ही शब्द का अर्थ बदल देती है | इन वर्कशीट के माध्यम से आप समझ पायेंगे |

नीचे दी गई aha की मात्रा वाले शब्द वर्कशीट पीडीएफ डाउनलोड कर प्रिंट करके प्रयोग कर सकते हैं | इससे बच्चों को पढ़ने के साथ-साथ लिखने के अभ्यास का भी अवसर मिलेगा | वेबसाइट के product टैब में जाकर हिन्दी, गणित, अंग्रेजी की unlimited worksheet की वर्कबुक डाउनलोड करें | एक वर्कबुक में कई वर्कशीट मिलेंगी | यह सभी hd quality worksheet pdf प्रिंट कराने योग्य हैं |

अः की मात्रा वाले शब्द दो, तीन और चार अक्षर के की मात्रा वाले तुकांत शब्द (Rhyming words in Hindi)

दो अक्षर वाले शब्द (Do akshar wale aha ki matra ke shabd)

अजःगजःमनःपयःतपः
मलःठगःअतःप्रातःप्रायः
पुनःशनैःदुःखगमःछात्रः
भक्तःरजःदेवःमेघःछात्राः

तीन अक्षर वाले शब्द (Teen akshar wale aha ki matra ke shabd)

प्रथमःकारकःविसर्गःअभ्यासःद्वितीयः
तृतीयःबालकःवानरःसेवकःअंततः
अंशतःकोटिशःफलतःनिःशुल्कक्रमशः

चार अक्षर वाले शब्द (Char akshar wale aha ki matra ke shabd)

निःसंदेहनिःशुल्कनिःसहायनिःस्वार्थ
दुःशासनविशेषतःनिःशब्दसभवतः
अक्षरशःअन्तःपुरदुःखदायीप्रातःकाल

पांच अक्षर वाले शब्द (Panch akshar wale aha ki matra ke shabd)

सामान्यतःदुःखभंजनदुःखहारिणीअन्तःकरण
अन्तःस्थलीदुःखनाशिनीदुःखदायिनीअन्तःक्रियाएं
अधःपतनमनःस्थितिरामेश्वरःनमस्कारः

तो दोस्तों ! यह थे ah ki matra ke shabd hindi mein, जिसको हमने worksheet pdf के रूप में प्रस्तुत किया ताकि आप इन सभी aha की मात्रा वाले शब्द को सरलता से समझ सकें और लिखने का अभ्यास कर सकें | आपको हिंदी में aha ki matra ke shabd worksheet pdf कैसी लगी? कमेन्ट द्वारा बताएं | आपके विचार हमारे लिए बहुत महत्त्वपूर्ण हैं | धन्यवाद !

इन्हें भी पढ़ें :

NCERT Syllabus for Elementary Level

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!