ऐ की मात्रा वाले दो, तीन, चार और पांच अक्षर के शब्द

पिछली पोस्ट में आप ए की मात्रा वाले शब्द पढ़ चुके हैं | शब्दों की इस श्रृंखला में आज आप ऐ की मात्रा वाले शब्द की मात्रा वाले शब्द का निर्माण किस प्रकार किया जाता है, इसके विषय में पढ़ेंगे | ai ki matra wale shabd को वर्कशीट के माध्यम से समझाने का प्रयास इसमें दो अक्षर वाले शब्द, तीन अक्षर वाले शब्द, चार अक्षर वाले शब्द और पांच अक्षर वाले शब्द को विस्तार से समझाया गया है |

ऐ की मात्रा वाले शब्द (दो अक्षर, तीन अक्षर, चार अक्षर और पांच अक्षर)

ai ki matra wale shabd

ऐ की मात्रा वाले शब्द की मात्रा वाले शब्द वर्कशीट पीडीऍफ़ में अक्षर एवं मात्राओं से मिलकर किस प्रकार शब्द बनते हैं और किस प्रकार ऐ की मात्रा वाले शब्द की मात्रा अपना स्थान बदलते ही शब्द का अर्थ बदल देती है | इन वर्कशीट के माध्यम से आप समझ पायेंगे |

नीचे दी गई ai की मात्रा वाले शब्द वर्कशीट पीडीएफ डाउनलोड कर प्रिंट करके प्रयोग कर सकते हैं | इससे बच्चों को पढ़ने के साथ-साथ लिखने के अभ्यास का भी अवसर मिलेगा | वेबसाइट के product टैब में जाकर हिन्दी, गणित, अंग्रेजी की unlimited worksheet की वर्कबुक डाउनलोड करें | एक वर्कबुक में कई वर्कशीट मिलेंगी | यह सभी hd quality worksheet pdf प्रिंट कराने योग्य हैं |

ऐ की मात्रा वाले शब्द दो, तीन और चार अक्षर के की मात्रा वाले तुकांत शब्द (Rhyming words in Hindi)

दो अक्षर वाले शब्द (ai ki matra wale shabd)

पैकरैकहैककैचपैच
मैचबैजकैटचैटबैट
मैटरैटहैटकैनचैन
जैननैनफैनबैनमैन
रैनकैपगैपमैपजैम
डैमखैरगैरपैरबैर
सैरबैलमैलकैशतैश
गैसभैसफैलबैलमैल
कैसापैसाजैसातैसाभैसा
वैसारैनानैनामैनापैना
रैलामैलाफैलाथैलीफैली
मैलीशैलीकैसीजैसीकैंची

तीन अक्षर वाले शब्द (ai ki matra wale shabd)

कैरमबैगनबैठकपैसठपैदल
भैरववैभवहैदरचैनलतैरना
तैयारबैराजगैराजमैदानशैतान
हैरानखैरातकैलाशसुजैनकुनैन
फैलनाबैठनाकैमराफैसलाततैया
कसैलापैजामापैखानापैमानाबैनामा
सैनिकदैनिकनैतिकमैरिजअटैची
डकैतीछिनैतीसैलानीबैटरीफैलाव

चार अक्षर वाले शब्द (ai ki matra wale shabd)

मैनेजरमैसेंजरचेयरमैनसैंडविच
जैकलीनकैशियरबैरियरअनैतिक
वैचारिकपैराशूटपैमाइशखैरियत
नैनीतालमटमैलावैज्ञानिकबैलगाड़ी
बैजनाथमंगरैलकैशलेशसैरगाह
फैजाबादमैनपुरी

पांच अक्षर वाले शब्द (ai ki matra wale shabd)

मैनेजमेंटचेयरमैनफैसलाबादहैदराबाद
वाटरमैनडाबरमैनलाइनमैनकैलकुलस
बैडमिंटनगैरकानूनीजैसलमेरहैवानियत
ऐतिहासिकराजनैतिककालभैरवमैहरदेवी
सैरसपाटाअद्वैतवादरैनबसरेराभूलभुलैया

तो दोस्तों ! यह थे ai ki matra wale shabd hindi mein, जिसको हमने worksheet pdf के रूप में प्रस्तुत किया ताकि आप इन सभी ai की मात्रा वाले शब्द को सरलता से समझ सकें और लिखने का अभ्यास कर सकें | आपको हिंदी में ai ki matra ke shabd worksheet pdf कैसी लगी? कमेन्ट द्वारा बताएं | आपके विचार हमारे लिए बहुत महत्त्वपूर्ण हैं | धन्यवाद !

इन्हें भी पढ़ें :

NCERT Syllabus for Elementary Level

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!