अं की मात्रा वाले दो, तीन, चार और पांच अक्षर के शब्द

पिछली पोस्ट में आप औ की मात्रा वाले शब्द पढ़ चुके हैं | शब्दों की इस श्रृंखला में आज आप अं की मात्रा वाले शब्द का निर्माण किस प्रकार किया जाता है, इसके विषय में पढ़ेंगे | ang ki matra wale shabd को वर्कशीट के माध्यम से समझाने का प्रयास किया गया है | इसमें दो अक्षर वाले शब्द, तीन अक्षर वाले शब्द, चार अक्षर वाले शब्द और पांच अक्षर वाले शब्द को विस्तार से समझाया गया है |

अं की मात्रा वाले शब्द (दो अक्षर, तीन अक्षर, चार अक्षर और पांच अक्षर)

ang ki matra wale shabd

अं की मात्रा वाले शब्द वर्कशीट पीडीऍफ़ में अक्षर एवं मात्राओं से मिलकर किस प्रकार शब्द बनते हैं और किस प्रकार अं की मात्रा अपना स्थान बदलते ही शब्द का अर्थ बदल देती है | इन वर्कशीट के माध्यम से आप समझ पायेंगे |

नीचे दी गई ang की मात्रा वाले शब्द वर्कशीट पीडीएफ डाउनलोड कर प्रिंट करके प्रयोग कर सकते हैं | इससे बच्चों को पढ़ने के साथ-साथ लिखने के अभ्यास का भी अवसर मिलेगा | वेबसाइट के product टैब में जाकर हिन्दी, गणित, अंग्रेजी की unlimited worksheet की वर्कबुक डाउनलोड करें | एक वर्कबुक में कई वर्कशीट मिलेंगी | यह सभी hd quality worksheet pdf प्रिंट कराने योग्य हैं |

अं की मात्रा वाले शब्द दो, तीन और चार अक्षर के की मात्रा वाले तुकांत शब्द (Rhyming words in Hindi)

दो अक्षर वाले शब्द (ang ki matra wale shabd)

कंसवंशअंशहंसअंत
पंतअंगसंगरंगकंठ
तंत्रयंत्रकुंजपुंजकुंद
कांतशांतचांसआंखफांक
मांगभांगसांगटांगअंडा
ठंडागंदाफंदागंजापंजा
चंगानंगापांचकांचपंजा
गंजाझंडासांचाढांचाखांचा
पेंटसेंटरेंटटैंकथैंक
रैंकबैंकओंठसोंठगोंद
तोंदजोंकठोंकभौंकछौंक

तीन अक्षर वाले शब्द (ang ki matra wale shabd)

संसदचंपकमंदकचंदनभंजन
मंजनगुंजनरंजननंदनवंदन
क्रंदनकंटकगंडकनिंदकबंधक
संबंधपसंदबंदरअंदरसुंदर
पंचरसंदेशसंक्षेपसंगमस्वयं
संपर्कसंतोषकुंतलसंदर्भसंतरा
मंथराप्रसंशामीटिंगसीटिंगकोचिंग
बीजिंगसीलिंगकूलिंगएजेंसीकरेंसी
बांसुरीमंजरीसंतरीकुंडलीकेंचुली
मंजिलमंदिरसंचारीसिंचाईसिंकाई

चार अक्षर वाले शब्द (ang ki matra wale shabd)

अंतहीनसंगठनअंतरात्मासंभावित
असंभवअनुभवोंअधिकाँशसंप्रेषण
माडलिंगनिरंतरअपेक्षाएंपूंजीपति
मूल्यांकनइंतजारफंसकरहंसकर
संभावनासंपादकपरंपरारंगदारी
पतंजलिसंवेदनासंकेतकसुंदरम

पांच अक्षर वाले शब्द (ang ki matra wale shabd)

शंकरगढ़बंदरबांटशकरकंदअटलांटिक
रोमांचकतासंस्कारवानऔरंगाबादसंतोषजनक
सुंदरवनमंगलगानमंगलयानबंदरगाह
वाशिंगटननिरंतरतासंपादकीयमनोरंजन
सुन्दरतममैनेजमेंटसंस्कृताचार्यअंकोरवाट

तो दोस्तों ! यह थे an ki matra wale shabd hindi mein, जिसको हमने worksheet pdf के रूप में प्रस्तुत किया ताकि आप इन सभी ang की मात्रा वाले शब्द को सरलता से समझ सकें और लिखने का अभ्यास कर सकें | आपको हिंदी में ang ki matra ke shabd worksheet pdf कैसी लगी? कमेन्ट द्वारा बताएं | आपके विचार हमारे लिए बहुत महत्त्वपूर्ण हैं | धन्यवाद !

इन्हें भी पढ़ें :

NCERT Syllabus for Elementary Level

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!